सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नीतीश सरकार बनने के बाद से लगातार एक ही सवाल राजनीतिक गलियारे में टहल रही है कि आखिर कब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सवाल कई हैं, कि कौन-कौन से चेहरे शामिल होंगे. NDA में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी किसकी होगी, बड़े भाई से छोटे भाई की भूमिका में आये जदयू के ज्यादा मंत्री होंगे या भाजपा के. इन सभी सवालों के बीच कल अचानक से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. लगभग 1 घंटे की की इस मुलाक़ात के बाद जब वे बाहर निकले तो उनके चेहरे पर ख़ुशी थी.
हलांकि उन्होंने ये जरुर कहा कि ये मुलाक़ात सिर्फ मित्रवत थी. ऐसी मुलाकात हमारे सीएम के साथ अक्सर होती रहती है. इसे किसी अन्य रूप से न लिया जाए. लेकिन जब मंत्रिमंडल विस्तार की बात सामने आई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इंतजार कीजिए सब साफ़ हो जायेगा. मतलब ये साफ़ है कि NDA के भीतर खीर पक गई है, और किसके थाली में कितनी खीर जाएगी ये भी तय हो गया है. इंतजार बस औपचारिक ऐलान का है.
बता दें बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी. भाजपा की ओर से सैयद शाहनवाज हुसैन और वीआईपी के मुकेश सहनी द्वारा आज नामांकन पत्र भरा गया है. अंदरखाने से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक शाहनवाज हुसैन को मंत्री भी बनाया जायेगा. ख़बर ये भी है कि मंत्रिमंडल में संख्या को लेकर पेंच सुलझ गया है और बहुत जल्द कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. खबर ये भी है कि गवर्नर कोटा से MLC का मामला भी सुलझ गया है. यहां भी बराबर-बराबर का मामला सेट होता दिख रहा है. शायद यही वजह थी कि इसके औपचारिक ऐलान में देरी की जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक इसका ऐलान होता है.
Comments are closed.