सिटी पोस्ट लाइव: रुपेश हत्याकांड की जांच में अब किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. वहीं इसके लिए अब करीब 60 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गयी जो, इस हत्या की जांच करेंगे. इस हत्याकांड के आज छह दिन गुजर गए हैं लेकिन पुलिस के हात्य अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. मामले के पर्दाफाश के लिए गठित 60 सदस्यीय एसआइटी खाली हाथ है.
वहीं जानकारी के मुताबिक, शूटर और लाइनर को दबोचने के लिए एसआइटी पदाधिकारी और जवान हर सूचना की जांच में जुटे हैं. अब तक एसआइटी दो सौ से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है और दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई है. पुलिस इस मामले में 50 से अधिक मोबाइल नंबर डिटेल खंगाल चुकी है. इसके साथ ही एसआइटी ने शनिवार की देर शाम कंकड़बाग, राजाबाजार, पुनाईचक, एयरपोर्ट और दीघा थाना क्षेत्र में दबिश देकर नौ संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन फिर भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
बता दें कि, इस हत्याकांड के बाद बिहार की राजनीति में भी हलचल मच गयी है. विपक्ष लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर बनी हुई है. सीएम भी इस मामले को सख्ती से ले रही है और इस मामले में सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है.
Comments are closed.