सिटी पोस्ट लाइव : साहरघाट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक स्कूल वैन में तस्करी के लिए जा रही 1350 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर निवासी शिव शंकर कुमार व राकेश कुमार महतो के रूप में बताये गए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली की शराब तस्करी की एक खेप भारत नेपाल बॉर्डर गंगौर से साहरघाट की तरफ जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए साहरघाट थाना पुलिस थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया। जहां एक मैक्सिमो वाहन पर लदे 1350 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि वाहन पर न्यू गुरुकुल इंग्लिश स्कूल परसौनी लिखा हुआ था। जिसमे शराब भरकर ले जाई जा रही थी। विदित हो कि ऐसे कई मामले सामने आये है। कभी पैसेंजर वाहन टेम्पू, स्कूल वेन अथवा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी वाहनों में शराब की खेप लाई जाती है। ताकि पुलिस को इसकी भनक नही लगे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि शराब की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वैन व शराब को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.