सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने जेडीयू छात्र नेता को गोली मार दी है। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बख्तियारपुर इलाके के केवल बिगहा गांव का है। बताया जा रहा कि जेडीयू नेता आलोक तेजस्वी को अपराधियों ने अचानक हमला किया और गोली मारकर फरार हो गए। आलोक तेजस्वी पटना जिला ग्रामीण के युवा इकाई के अध्यक्ष हैं।
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब जेडीयू नेता आलोक तेजस्वी कहीं जा रहे थे। वहीं अचानक हुई इस गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल जेडीयू नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस टीम तुरंत ही मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि, जिस तरह से पटना के बख्तियारपुर में इस वारदात को अंजाम दिया गया उससे एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी पटना समेत बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती 12 जनवरी को ही अज्ञात अपराधियों ने पटना में इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उन पर करीब 15 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें करीब 6 गोलियां
उनको लगी।
Comments are closed.