सिटी पोस्ट लाइव: भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव के राजद में होने वाली टूट की बात को कहने से ही राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. वहीं एक के बाद एक राजद नेता भूपेंद्र यादव और बीजेपी पर हमलावर बने हुए हैं. राजद का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं अब इस मामले में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने बयान से भूपेंद्र यादव पर आक्रोशित होकर हमला किया है.
दरअसल, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भूपेंद्र यादव से जुड़े सवाल पर कहा कि, ‘आप ही बता दो हर भौंकने वाले का जवाब देना जरूरी है क्या?’ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘राजद पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. यह एक नम्बर की पार्टी है. बिहार की जनता राजद के साथ है.’ जगदानंद सिंह के इस तरह के बयान से साफ़ जाहिर होता है कि वे बीजेपी पर जबरदस्त भड़के हुए हैं.
बता दें कि तेजस्वी यादव द्वारा राजद नेताओं की बैठक बुलाई गयी थी, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने किसानों के समर्थन में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की थी. वहीं उस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति के बारे में भी चर्चा की गयी थी. वहीं तेजस्वी यादव ने सीएम पर मीडिया से मुखातिब होने के दौरान हमले किये थे.
Comments are closed.