16 जनवरी से पटना में शुरू होगी कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया, पहले फेस में स्वास्थ्यकर्मी होंगे शामिल
सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में आज से ठीक 5 दिन बाद 16 जनवरी को 16 जगहों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा. वहीं यह टीका पटना के 16 अस्पतालों में दिया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गई है. इनमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस के अलावा तीन निजी अस्पताल, तीन अनुमंडलीय अस्पताल, पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो पीएचसी शामिल हैं.
निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन देने के लिए पारस, रूबन और बिग अस्पताल को चुना गया है. पहले चरण यानी 16 तारीख को स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जाना है. उनको दो दिन पहले वैक्सीन देने की जगह और समय की जानकारी मिल जाएगी. इससे लोग भीड़ और अनावश्यक देरी से बचेंगे. अबतक पटना जिले में 36 हज़ार से ऊपर स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.
वहीं इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार बिहार में पहले चरण में 300 टीका केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. जिसके लिए 2 और 8 जनवरी को दो चरणों में कुल 114 जगहों सफलतापूर्वक पर ड्राई रन किया गया और टीकाकरण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है. वहीं यह भी कहा गया कि, टीकाकरण का पहला डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा. टीकाकरण उन्हीं का होगा, जो पूर्व से को-विन पोर्टल पर निबंधित होंगे.
Comments are closed.