सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधान परिषद् की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण झा के परिषद सदस्य की सीट खाली होने के कारण यह चुनाव करावाया जा रहा है.
विधान परिषद के चुनाव के लिए 11 से 18 जनवरी तक प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में नामांकन होगा और इसे लेकर भी प्रमंडलीय कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं 21 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है. यह चुनाव 28 जनवरी को होगी और उसी दिन मतदान भी किया जायेगा.
वहीं खबर की माने तो, कई नेता खरमास के बाद ही चुनाव के लिए अपना नामांकन करवाएंगे. विधान परिषद के होने वाले चुनाव को लेकर प्रमंडलीय कार्यालय में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.