City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को मिली रहत, तीन किस्तों में करें बकाये का भुगतान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. जिससे उन्हें अपने बकाये राशि का भुगतान करना आसान हो गया है. बता दें वैसे बिजली उपभोक्ता जो कोरोना काल से लेकर अब तक अपना बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके हैं और बिल की राशि अधिक हो गई है, उन उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी अभी किस्त में बिल भुगतान की सुविधा बहाल की है. इसमें तीन किस्तों की सुविधा दी गई है.

पहली किस्त में बिल की राशि का 35 फीसदी और बाकी 65 फीसदी राशि दूसरे, तीसरे किस्तों में जमा करनी होगी। उपभोक्ताओं को यह किस्त वाली सुविधा का लाभ 31 जनवरी तक ही मिलेगा। उसके बाद यह सुविधा समाप्त हो जाएगी. बिजली कंपनी ने यह भी नियम जारी किया है कि वैसे उपभोक्ता जो समय रहते किस्त में अपना बिल जमा नहीं करते हैं, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा.

जिन उपभोक्ताओं का दो महीने का बिजली बिल बकाया है, उनका भी कनेक्शन कटेगा. ऐसे बकायेदारों को यदि इससे बचना हो तो 31 जनवरी तक अपना बिल का भुगतान कर देना होगा. पेसू एक फरवरी से दो महीने वाले बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन अभियान शुरू करेगा. पेसू में करीबन एक लाख दो महीने वाले बकायेदार हैं.

बता दें कनेक्शन कटने के बाद यदि उपभोक्ता किस्त की सुविधा लेंगे तो उनको पहली किस्त 50 फीसदी लगेगी. उपभोक्ताओं को किस्त का लाभ एक लाख तक विद्युत कार्यपालक अभियंता, एक से पांच लाख तक विद्युत अधीक्षण अभियंता और पांच लाख से उपर की किस्त जीएम स्तर से की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.