सिटी पोस्ट लाइव: पटना में सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद बिहार के डीजीपी एसके सिंघल अब एक्शन में आ गए है. इसी क्रम में एसके सिंघल ने एक कड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, डीजी (DG) सेल में पदस्थापित 23 पुलिस पदाधिकारियों को बाहर कर दिया गया है.
इसके साथ ही डीजीपी ने सभी अधिकारियों को वापस उनके जिले में योगदान करने का निर्देश दिया है. वहीं DG सेल से बाहर होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में डीएसपी (DSP), इंस्पेक्टर (INSPCTOR) समेत एसआई (SI), एएसआई (ASI) और अन्य सिपाही भी शामिल हैं.
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने डीजीपी समेत अन्य आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में अपराध पर विराम लगाने को लेकर अधिकारियों को टास्क भी दिया गया था.
Comments are closed.