सिटी पोस्ट लाइव: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कल नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान पर राजद के तरफ से अपनी प्रतिक्रिया दी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि, अब तो नीतीश कुमार भी कह रहे हैं कि कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है. भूपेंद्र यादव, संजय जयसवाल, रेणु देवी यह सभी नीतीश कुमार जी से मिलने गए थे लेकिन बात नहीं बनी तो कहीं ना कहीं बीजेपी और जेडीयू में जो तल्खी दिख रही थी वह अभी खत्म नहीं हुआ है.
कैबिनेट का विस्तार अब नीतीश कुमार जी के हाथ में नहीं है बीजेपी ने नीतीश कुमार जी पर पूरी तरीके से दबाव बनाकर रखा है. राजद के दावे में दम दिख रहा है. जिस तरह से सरकार के अंदर खींचतान चल रहा है, अब बिहार के जनता को पूरी उम्मीद है कि यह जो मैनेज मैंडेट से सरकार आई है. यह सरकार गिरेगी और तेजस्वी सरकार बनेगी. नीतीश कुमार जी का बयान बहुत कुछ कह रहा है. जो कयास लगाए जा रहे थे वह सही साबित हो रहे हैं.
बता दें कि, नीतीश कुमार ने कहा था कि कैबिनेट का विस्तार अभी नहीं हो पायेगा क्योंकि इस बारे में बीजेपी के तरफ से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. बीजेपी जैसे ही कोई प्रस्ताव देती है, तो कैबिनेट विस्तार पर बात की जाएगी. वहीं बिहार में कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पायेगा. यह भी बता दें कि, इससे पहले मृत्युंजय तिवारी ने जीतन राम मांझी का समर्थन किया था. मांझी ने सीएम के सामने जो मांग रखी थी उसका समर्थन किया था.
Comments are closed.