सिटी पोस्ट लाइव: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय पहुंच लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री द्वारा किये गए लंबी बैठक के बाद सभी पुलिस अधिकारियों को टास्क दिया गया. वहीं बैठक में मुख्यमंत्री समेत डीजीपी एसके सिंघल और अन्य आलाधिकारी भी मौजूद थे. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री दूसरी बार बिहार पुलिस के मुख्यालय पहुंचे.
इस बैठक के बाद नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि, बिहार में अपराध हर हल में रूकना चाहिए. कानून-व्यवस्था पर किसी तरीके का कोई समझौता नहीं होगा. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो भी घटनाएं हो रही हैं, उनकी वजह क्या है, उसके लिए कौन से लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को लेकर अधिकारियों को कहा है कि आप खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करें. हर स्तर पर अपराध रुकना चाहिए.
इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारीयों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. साथ ही कहा कि, निर्दोष किसी भी हालत में जेल नहीं जाना चाहिए और दोषी बचना नहीं चाहिए. जिले में लगातार एसपी के संपर्क में रहें और जो भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं उन घटनाओं की पल-पल की जानकारी लें. उस पर क्या कार्रवाई हुई उसकी भी जानकारी लें. इस तरह मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से अपराध पर विराम लगाने के मंशे से पुलिस अधिकारियों को टास्क दिया है.
Comments are closed.