सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी कि DCGI के ऐलान के बाद से पूरे देश में इसे लेकर ख़ुशी है. कोरोना काल में लोगों ने जो खोया उसे पूरा करना नामुमकिन है, लेकिन अब जब इस वायरस से लड़ने के लिए दो वैक्सीन आ गये हैं तो जाहिर है लोगों में ख़ुशी आयेगी ही. वहीं इसे लेकर विपक्ष ज्यादा कुछ नहीं लेकिन इसका श्रेय लेने में जरुर लगा है. इतना ही नहीं बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता ने इन वैक्सीन को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है.
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा जो कि बिहार के भागलपुर सीट से कांग्रेस के विधायक भी हैं, उन्होंने कहा कि नव वर्ष में वैक्सीन आना गर्व की बात है लेकिन कोरोना को लेकर आम लोगों के मन में संशय की स्थिति है. जिस तरह से रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों ने पहले वैक्सीन लिया है, भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के सबसे बड़े नेता सबसे पहले कोरोना का वैक्सीन लें.
अजीत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को लेकर बीजेपी के लोग अपना ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि सीरम इंस्टीयूट और भारत बायोटेक देश में कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित हुई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी वैक्सीन को लेकर जश्न मना रही है, लेकिन यह कांग्रेस का देन है कि वैक्सीन बना है. इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वैक्सीन के लिए लोग बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी बधाई दें.
बता दें डीसीजीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत में दो वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई ‘कोविशील्ड’ और भारत बॉयोटेक की ‘को- वैक्सीन’ शामिल है। इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है।
Comments are closed.