सिटी पोस्ट लाईव : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा कौन सी राजनीतिक खिचडी पका रहे हैं,ये एनडीए के नेता समझ नहीं पा रहे हैं.बिहार एनडीए के एक महत्वपूर्ण दल है कुशवाहा की पार्टी. गुरुवार को केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर बिहार आयोजित एनडीए के भोज में भी वो शामिल नहीं हुए.इतना ही नहीं बल्कि इस भोज से ठीक पहले उनके पार्टी अध्यक्ष नागमनी ने ये कहकर बम फोड़ दिया कि नीतीश कुमार उन्हें बतौर नेता मंजूर नहीं.नागमनी ने सीधे सीधे अपने नेता उपेन्द्र कुशवाहा को बिहार के अगले मुख्यमंत्री कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट करने की मांग कर दी थी. भोज में राष्ट्रीय लोक समता पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं हुए और भोज का जायका ‘बिगड़’ गया.
उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी आज शाम अंजुमन इस्लामिया हाल में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. इसमें बीजेपी समेत एनडीए के दूसरे दलों के नेता शामिल होंगे. अब सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा इस इफ्तार पार्टी में भी शामिल नहीं होंगे. उपेंद्र कुशवाहा के एक नजदीकी का कहना है कि इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है. शुक्रवार सुबह उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से पटना पहुंचे और रोहतास के लिए रवाना हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक कुशवाहा शुक्रवार रात कैमूर में ही ठहरेंगे.सूत्र के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए भी उन्हें निमंत्रण नहीं मिला था. 6 जून को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी पटना में इफ्तार पार्टी दी थी लेकिन उपेंद्र कुशवाहा वहां भी नहीं पहुंचे थे.
सवाल ये उठता है कि एनडीए के भोज से और पासवान और मोदी के भोज से किनारा करनेवाले उपेन्द्र कुशवाहा क्या लालू यादव के द्वारा दी जानेवाली इफ्तार पार्टी में शामिल होगें.सूत्रों के अनुसार लालू यादव की इफ्तार पार्टी में वो शामिल हो सकते हैं.मुम्बई से ईलाज छोड़ इसी इफ्तार पार्टी इ लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंचे हैं.सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा और आरजेडी के बड़े नेट लगातार संपर्क में बने हुए हैं.वहां भी उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त रख दी है जिसके कारण फैसले में देर हो रही है.सूत्रों की मानें तो बीच का कोई रास्ता जल्द ही निकल जाएगा.
Comments are closed.