पूजा स्पेशल ट्रेन अब फरवरी तक चलेगी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: फेस्टिवल सीजन के दौरान बिहार में नयी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. जिसे अब फरवरी तक चलाया जायेगा. दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अभी बंद नहीं किया जायेगा. वहीं पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने और पहुंचने वाली कुल आठ जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक, इन गाड़ियों का ठहराव और समय पूर्ववत रहेगा. सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में यात्रियों की मांग को देखकर विस्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि टाटा-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन अब 29 मार्च तक चलाई जाएगी। वहीं छपरा से टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी.

उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी तक जबकि न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी 2021 तक चलाई जाएगी. बरौनी एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी तक जबकि एर्नाकुलम से बरौनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी. मुजफ्फरपुर अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी तक चलेगी. वापसी में अहमदाबाद मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी तक चलाई जाएगी.

दरभंगा जालंधर सिटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी तक जबकि जालंधर सिटी दरभंगा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी. सहरसा अमृतसर स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी वहीं, अमृतसर सहरसा स्पेशल 1 फरवरी तक चलेगी। दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी तक चलेगी. अमृतसर से दरभंगा स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी तक चलेगी. सहरसा आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी तक जबकि आनंद विहार टर्मिनल सहरसा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 28 जनवरी तक किया गया है. इस तरह से ट्रेनों का विस्तार किया गया है. वहीं कोविड को देखते हुए यात्रियों के लिए सुरक्षा संबंधी इन्तेजाम भी किये गए है. वहीं इससे पहले भी ठंड को देखते हुए ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किये गए थे.

Share This Article