PM मोदी से मिले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, सूबे के विकास और सियासत पर की चर्चा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली दौरे पर गए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम ने बिहार के विकास और सियासत को लेकर चर्चा की।

Image

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उन्होंने बिहार के विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की।

Image

वहीं डिप्टी सीएम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात की। इस दौरान उनसे शिक्षा जगत से जुड़े विविध प्रासंगिक विषयों एवं बिहार के शैक्षणिक परिदृश्य सहित नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर व्यापक एवं सार्थक चर्चा हुई।

Image

बता दें कि तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमित शाह से भी मुलाकात की।

Share This Article