City Post Live
NEWS 24x7

मध्यावधि चुनाव की भविष्यवाणी की बात को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने तेजस्वी को घेरा, कही यह बात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से सक्रिय हो गए है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने घेरे में ले लिया है. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में आयोजित किये गए सभा के दौरान 2021 में एक बार फिर से चुनाव होने की भविष्यवाणी की थी और अपने पार्टी के सभी नेताओं को इसके लिए तैयार रहने का निर्देश दिया था.

इसी बात को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर के जरिये कहा कि, “17वीं विधानसभा के गठन की शुरुआत में लालू प्रसाद ने जेल से फोन कर भाजपा विधायक को फोड़ने की कोशिश कर अपनी पार्टी और विपक्ष की नीयत में खोट जाहिर कर दी थी। राजद की समीक्षा बैठक में मध्यावधि चुनाव का शिगूफा छोड़ना उनकी बदनीयती का विस्तार और लोकतंत्र पर अविश्वास की संपुष्टि है.”

इसके साथ ही एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव को ही अपना निशाना बनाया है. बता दें कि, सुशील कुमार मोदी राज्यसभा सांसद के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ की और कहा कि, सरकार अगले 5 वर्षों का कार्यकाल विकास के साथ पूरा करेगी और करीब 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार भी दिलाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.