मुजफ्फरपुर : ऑटो स्टैंड विवाद में युवक को कनपटी पर मारी गोली, मौत.सिटी पोस्ट लाईव के रिपोर्टर के अनुसार मृतक वैद्यनाथ राय जीरो माइल ऑटो स्टैंड का इंचार्ज था. विजय राय से इस मामले में उसकी अदावत थी. विजय ने मृतक से डेढ लाख रुपये उधार भी लिये हुये था.इसी इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था.
सिटी पोस्ट लाईव :मुजफ्फरपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. ऑटो स्टैंड विवाद में यह हत्या हुई है .इस हिंसक झड़प में में दूसरा व्यक्ति गंभीररूप से जख्मी हो गया है .पुलिस के अनुसार यह घटना अहियापुर थाना के सहवाजपुर में बीती रात हुई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य पांच फरार हैं.
सिटी पोस्ट लाईव के रिपोर्टर के अनुसार मृतक वैद्यनाथ राय जीरो माइल ऑटो स्टैंड का इंचार्ज था. विजय राय से इस मामले में उसकी अदावत थी. विजय ने मृतक से डेढ लाख रुपये उधार भी लिये हुये था.इसी इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था. मृतक के परिजनों ने बताया है कि पहले से भी ऑटो स्टैंड को लेकर दोनो के बीच मारपीट हो चुकी थी. बीती रात बात इतनी बढ गयी कि विजय राय नें अवैध हथियार से वैद्यनाथ की कनपटी में सटाकर गोली मार दी. उसे जबतक मेडिकल ले जाया जाता तबतक उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस मामले में आरोपी विजय राय के अलावे उसकी पत्नी कविता देवी, भाई रविन्द्र राय और उसकी पत्नी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है . घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव कायम है. पुलिस इस बात को लेकर सावधान है कि प्रतिशोध में कोई और बड़ी घटना न हो जाए.ईलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है