सिटी पोस्ट लाइव : पीड़िता पटना के राजीव नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. उनके साथ उनके एक पडोसी सीआरपीएफ के जवान ने छेड़खानी की…जिसके बाद पीड़िता तुरत राजीव नगर थाने पहुँच गईं;…वह उसकी शिकायत दर्ज भी कर ली गई….लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है….डीएसपी साहब की भी भूमिका संदेहास्पद लग रहा है…पीड़िता ने साफ़ सा आरोप लगाया है की…..मामले में करवाई के लिए डीएसपी ने उनसे गलत मांग की…..
Read Also
Comments are closed.