बेगूसराय : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी सूरज कुमार सहित तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु गांव में कुख्यात अपराधी सूरज कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठा है एवं किसी अपराध की योजना बना रहा है।

सूचना प्राप्त होते ही एसपी अवकाश कुमार ने सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और उक्त स्थान पर छापेमारी की गई ,जहां से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु निवासी कुख्यात अपराधी सूरज कुमार ,चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर निवासी गोपाल कुमार एवं मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी हरि मोहन कुमार को गिरफ्तार किया ।

गिरफ्त में आए अपराधियों के पास पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल एक रिवाल्वर, लूटी गई एक बाइक तथा असेंबल किया हुआ एक अन्य बाइक के साथ मोटर साइकिल के पार्ट्स भी बरामद किए। पकड़े गए अपराधियों में सूरज कुमार का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है तथा सूरज कुमार पर विभिन्न थानों में हत्या सहित कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article