सिटी पोस्ट लाइव: इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है रांची से जहां राजद नेता तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे हैं. रांची के रिम्स में बिहार चुनाव के बाद पहली बार लालू से मिलने नेता प्रतिपक्ष रिम्स पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद वह बिहार में आगे की सियासत पर चर्चा कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि यह मुलाकात काफी लंबा चलेगा लालू यादव तेजस्वी यादव को बिहार में सरकार बनाने को लेकर के गुरु मंत्र भी दे सकते हैं. आपको बता दें कि यह मुलाकात करीब 5 महीने बाद हो रही है विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें फोन पर मार्गदर्शन मिलता रहा. लालू प्रसाद यादव का राजनीति के धुरंधर लालू यादव आज भी बेटे तेजस्वी से बिहार की राजनीति पर विचार विमर्श करेंगे और उन्हें सफलता के मंत्र देंगे इस तरह की भी बातें सामने आ रही है.
लालू प्रसाद इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती हैं उनकी किडनी फोर्थ स्टेज में है उन्हें अन्य 16 बीमारियां और उनका इलाज कर रहे. डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना है कि उनकी किडनी अब मात्र 25 परसेंट ही काम कर रही है. उन्हें डायलिसिस की जरूरत कभी भी पड़ सकती है लेकिन वह हमेशा की तरह हंसते और बोलते रहते हैं अपने पिता की खराब तबीयत की जानकारी मिलने के बाद तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य हाल-चाल भी लेने पहुंचे हैं.
माना यह भी जा रहा है कि बिहार की सियासत को लेकर के चर्चा होगी और कयास भी लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव खरमास के बाद सरकार बनाने की रणनीति तय करेंगे. आज शनिवार का दिन है यानी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन इस दिन 3 लोगों को लालू प्रसाद यादव से मिलने की इजाजत दी जाती है. तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद पहली बार पिता से मिलने पहुंचे हैं और यह भी बताया जा रहा है कि आज तेजस्वी के अलावा कोई और नेता शायद ही लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि इस लंबी मुलाकात के बाद क्या कुछ बातें होती है तेजस्वी के बाहर आने के बाद ही शायद पता चल सके.
Comments are closed.