City Post Live
NEWS 24x7

रात में कम्बल बांटने निकले थे डीएम, लेकिन सडकों पर नहीं दिखी पुलिस पेट्रोलिंग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ने को लेकर बिहार सरकार सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने और सभी इलाकों मों गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया था. वहीं खबर राजधानी पटना की है, जहां के डीएम कुमार रवि देर रात वृहस्पतिवार को गरीबों के बीच कम्बल बांटने पहुंचे लेकिन इस दौरान उन्हें पुलिस पेट्रोलिंग नहीं दिखी.

डीएम कुमार रवि ने इसके बाद निरीक्षण किया और पाया की पुलिस अपने ड्यूटी के दौरान सुस्त पड़ी हुई है. ठंड में गश्त करने के बजाय पुलिस चादर तानें सोती रही जबकि डीएम अलग-अलग जगहों पर गश्ती पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लेने के लिए भागते रहे. डीएम को गांधी मैदान से अशोक राज पथ होते हुए गायघाट तक कहीं पर भी पुलिस पेट्रोलिंग दिखी ही नहीं.

इसके साथ जब पीरबहोर थाने के पास डीएम की गाड़ी रुकी. पुलिस पेट्रोलिंग नहीं देख डीएम पुलिस के वरीय अधिकारियों से पूछा कि शहर में कहां-कहां पुलिस पेट्रोलिंग है. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनकम टैक्स, हड़ताली मोड़ आदि प्रमुख चौराहों पर पुलिस पेट्रोलिंग है. फिर उन्होंने कहा कि मैं सड़क पर हूं और मुझे अशोक राजपथ में कोई पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं दिख रही है. इस तरह डीएम कुमार रवि ने देर रात जगह-जगह पहुंचकर इसका जायजा लिया और राजधानी की पुलिस की कार्य से परिचित हुए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.