City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने अपराध को लेकर फिर से बिहार सरकार पर बोला हमला, कही यह बात

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार को अपने घेरे में ले लिया है. अपराध को लेकर उन्होंने सवाल खड़े कर दिए हैं. इन दिनों तेजस्वी यादव ट्विटर पर भी खूब सक्रिय रह रहे हैं और सरकार पर हमले बोल रहे हैं.

इसी बीच तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ” बिहार में जंगलराज वाले महाराजाओं और कथावाचकों का मंगलराज ही मंगलराज है। इनसे अपराध पर सवाल मत पूछना नहीं तो ये 14वीं सदी के बासे पन्ने पलट-पलट बिहारवासियों को डराने-धमकाने लगेंगे। विडंबना है ग़ैर बिहारी भाजपाई भी यहाँ आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियाँ कर बिहार को बदनाम करते है।”

तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में क्राइम भले ही बढ़ रहा हो लेकिन इस मामले में सरकार से किसी भी तरह का सवाल पूछना मना है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार में पिछले दिनों हुए अपराधों को शेयर करते हुए और बीजेपी पर हमला बोलते हुए एक और ट्वीट किया और कहा कि, ” दानापुर में पूर्व पार्षद पति की गोली मारकर हत्या मधेपुरा में दो व्यक्तियों की गोली मार हत्या पटना में फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या अररिया में मुंशी की गोली मारकर हत्या गया में BSF जवानों की हत्या नवादा में पिता की हत्या, बेटी ग़ायब BJP शासित राज्य को जंगलराज बताना घोर पाप है।”

बता दें कि इससे पहले कई बार अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. वहीं जेडीयू के नेता ने तेजस्वी यादव के भारत बंद के दिन से बिहार में नहीं होने और केवल ट्विटर के जरिये सक्रिय रहने के कारण उन्हें ट्विटर बॉय का भी कहा गया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.