सिटी पोस्ट लाइव: कानून व्यवस्था के प्रति अब बिहार पुलिस सख्ती बरतना शुरू कर दी है. इसी बीच खबर मुज़फ्फरपुर की है जहां अपने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण 3 दारोगा समेत 4 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं अन्य लगभग 19 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी जयंत कांत के द्वारा इन सभी पर कार्रवाई की गयी है. इनमें से जिन अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी वे सभी समय सीमा के अंदर अपने लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहे हैं, जबकि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार के द्वारा सख्ती और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
इसके साथ ही अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहनेवाले लगभग 19 अधिकारियों को एसएसपी द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया है. वहीं एक साथ 23 पुलिसकर्मियों पर हुई इस बड़ी कार्रवाई से मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ चूका है, जिसे लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के एसपी और डीएम को सख्त निर्देश दिए हैं.
Comments are closed.