सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए 16 दिसम्बर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी)-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को फिर से चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे मुम्बई जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस के बाद रवाना होगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 12107/08 एलटीटी-लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन इस साल मार्च में कोरोना के कारण बंद कर दिया था। अब यह ट्रेन 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए फिर से चलाई जाएगी। 02107 एलटीटी-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 16 दिसम्बर से 30 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:25 बजे रवाना होगी।
यह स्पेशल ट्रेन थाणे से 4:45 बजे, कल्याण से 5:10 बजे, नासिक रोड से 7:35 बजे, भुसावल से रात 11:25 बजे, भोपाल से सुबह 5:40 बजे, ललितपुर से 8:19 बजे, झांसी से 9:45 बजे, उरई से 11:35 बजे और कानपुर सेंट्रल से दोपहर दो बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन पर दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन 02108 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल 17 दिसम्बर से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन रात को 9:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर की 12, एसी थर्ड की चार, एसी सेकंड की एक और सेकंड सीटिंग क्लास की 22 बोगियां लगेंगी।
Comments are closed.