City Post Live
NEWS 24x7

योगी सरकार के नेस्तनाबूत अभियान से अपराधियों में खौफ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, प्रयागराज: योगी सरकार के आपरेशन नेस्तनाबूत अभियान से माफियाओं एवं बाहुबलियों और दूसरे अपराधियों में इस कदर खौफ है कि वह अपने अवैध निर्माणों पर अब स्वतः हथौड़ा चलवाकर उसे तुड़वाने लगे हैं। इसमें भदोही के विधायक विजय मिश्र प्रयागराज के अपने काम्प्लेक्स को पूरी तरह ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसके ऊपरी दो मंजिलों को खुद गिरवाने लगे हैं। विजय मिश्र के करोड़ों के आशियाने को सरकारी अमला पहले ही जमीदोंज कर चुका है। शहर के अल्लापुर इलाके में पुलिस चौकी के ठीक सामने बनी यह चार मंजिला इमारत भदोही के बाहुबली और दबंग विधायक विजय मिश्र का है। इस काम्प्लेक्स में बेसमेंट समेत नीचे की दो मंजिल पर बीस से ज्यादा दुकानें और शोरूम थे, जबकि ऊपर की दो मंजिल पर आफिसेज और लॉज चलते थे। विकास प्राधिकरण से सिर्फ दो मंजिल का ही नक्शा पास था, जबकि ऊपर की दो मंजिल अवैध तरीके से बनवाई गई थी। आपरेशन नेस्तनाबूत अभियान के तहत यहां से महज सौ मीटर की दूसरी पर स्थित विजय मिश्र के आलीशान आशियाने को पांच नवम्बर की शाम सरकारी बुलडोजरों ने जमीदोज कर दिया था। आशियाने के बाद सरकारी अमले की निगाहें करोड़ों की कीमत वाले इसी काम्प्लेक्स पर थीं। मामला कोर्ट में गया, लेकिन विजय मिश्र के परिवार को राहत नहीं मिली। इसके बाद विजय मिश्र के परिवार ने हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग देकर अवैध निर्माण को खुद ही गिराए जाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि काम्प्लेक्स पूरी तरह ध्वस्त होने से बचाने के लिए विजय मिश्र के परिवार ने शंभू नाथ गुप्ता नाम के एक कांट्रैक्टर को ऊपर की दो मंजिल को गिराने का ठेका दे दिया है। जिस पर काम भी शुरू हो गया है। इस काम में तकरीबन डेढ़ दर्जन मजदूर और इंजीनियर लगे हुए हैं। कोशिश यह की जा रही है कि ऊपर की दो मंजिल टूटने में बेसमेंट और नीचे की दो मंजिलों को कोई नुकसान न पहुंचे। एहतियात के तौर पर काम्प्लेक्स खाली करा लिया गया है। बिल्डिंग का मलबा नीचे गिरकर किसी राहगीर को चोट न पहुंचाए, इसके लिए सड़क पर बैरीकेडिंग कर दिया गया है। काम्प्लेक्स का अवैध निर्माण तोड़ने में करीब डेढ़ महीने का वक्त लगने की उम्मीद है।  चर्चा है कि कई दूसरे माफिया और अपराधी भी जल्द ही अपने अवैध निर्माणों पर भी हथौड़ा चलवा सकते हैं। जिन बाहुबलियों के आशियाने और दूसरे बिल्डिंग्स के नक्शे पास नहीं हैं वह या तो अदालत जाने की तैयारी में हैं या फिर विकास प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं। विकास प्राधिकरण के ओएसडी सत शुक्ला भी मानते हैं कि सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से माफियाओं और दूसरे अपराधियों में जबरदस्त खौफ है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.