सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लॉ एंड आर्डर पर बैठक बुलाई है. यही मुख्यमंत्री द्वारा इस महीने में तीसरी बैठक होगी. इस बैठक में बिहार के सभी जिलों के डीएम व एसपी को बुलाया गया है. बिहार में अपराध दिन-प्रतिदिन कम होने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है और हाल में हुए दरभंगा सोना लूट कांड के बाद हड़कंप मच गया है.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक बुलाई गयी थी. इसके साथ ही पूरे जिले के डीएम व एसपी को सचेत किया गया था और उन्हें सख्ती बरतने का दिशा-निर्देश दिया गया था. जिसके बाद कई पुलिसवालों को अपने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर विभागीय कार्रवाई भी की गयी है.
लेकिन अपराध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. साथ ही आये दिन बड़ी लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने जिस दिन लॉ एंड आर्डर पर पहली बैठक की थी ठीक उसी दिन रात को पटना में हत्या की खबर आई थी वहीं दूसरी ओर जिस दिन नीतीश कुमार ने दूसरी बैठक की थी ठीक उसी दिन दरभंगा में 10 करोड़ की लूट को अंजाम दिया गया था. लेकिन आज दरभंगा लूट कांड में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गे है. फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉ एंड आर्डर को लेकर एक बार फिर से बैठक बुलाई है.
Comments are closed.