सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के रिम्स स्थित पेइंग वार्ड में इलाजरत आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जेल मैनुअल के मामले में रांची के केस दर्ज नहीं होगा। रांची पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि रिम्स के केली बंगले में रहने के दौरान लालू प्रसाद और बिहार के एक विधायक के बीच बातचीत का कथित ऑडियो को लेकर पटना में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, एक ही मामले में दो प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। रांची पुलिस का यह भी कहना है कि अगर कोई सनहा दर्ज कराता है तो थाने की यह जिम्मेवारी है वह सनहा स्वीकार करे।
गौरतलब है कि 28 नवंबर को बीजेपी के नेता अनुरंजन अशोक ने रांची के बरियातू थाने में शिकायत की थी। इसके सबतू के रूप में उन्होंने थाने में लालू प्रसाद यादव की ऑडियो वाली रिकॉर्डिंग भी एक पेन ड्राइव में साक्ष्य के तौर पर दिया था। इस रिकॉर्डिंग में लालू यादव बिहार के एक विधायक को स्पीकर के चुनाव में भाग नहीं लेने को कह रहे थे । साथ ही उन्हें मंत्री बनाने की बात कह रहे थे।
Comments are closed.