City Post Live
NEWS 24x7

14 जून को राजनीति में छात्र नेताओं की भूमिका पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

14 जून को राजनीति में छात्र नेताओं की भूमिका पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार को बक्सर में पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने एक बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि आगामी 14 जून को पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम आयोजन करने जा रही है. यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में छात्र नेताओं की भूमिका पर आधारित होगा. दिव्यांशु ने कहा कि 33 वर्षों के बाद बिहार के सभी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव संपन्न हुए हैं. एक लंबे अंतराल के बाद सभी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ खुली हवा में सांस ले रहे हैं. जो बेहद ख़ुशी की बात है.

कार्यक्रम के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ जिसका 33 वर्षों के बाद बीजारोपण हुआ है और संघ आज राजनीति सत्ता के शिखर पर है, वे नए छात्र प्रतिनिधि कैसे सामाजिक उन्नति की दिशा में काम करें. इसके लिए नए एवं पुराने छात्र संघ के युवा सम्मेलन आयोजित किये जा रह हैं. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के नए पुराने छात्र संघ, बिहार के सभी कुलपति एवं शिक्षाविदों को बुलाया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में महामहिम राज्यपाल सत्य मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उपस्थित रहेंगे.

बक्सर से गिरीश कुमार की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.