City Post Live
NEWS 24x7

सोन नदी पर बने कोइलवर पुल का हुआ उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सोन नदी पर बने कोइलवर पूल का आज वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया. पुल के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकापर्ण किया. इस समारोह में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अश्विनी चौबे और वीके सिंह,  उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, विप कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

जानकारी के मुताबिक, इस पूल का उद्घाटन 266 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. जिसकी लम्बाई 1.52 किलोमीटर है. यह पूल पटना समेत आरा, बक्सर और छपरा जाने वाले यात्रियों के लिए सौगात है. इस पूल के बनने से यात्रियों को जाम की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और यात्री आसानी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच पायेंगे. हालांकि उद्घाटन के साथ ही पूल पर आवागमन शुरू हो चूका है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.