सिटी पोस्ट लाइव: 8 दिसंबर को भारत के किसानों द्वारा किये जाने वाले भारत बंद को रालोसपा के प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का समर्थन मिलेगा. इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रधानमन्त्री का घेराव करते हुए, नयी कृषि बिल को छोटे किसानों के लिए घातक बताया.
इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि, इस नयी बिल के द्वारा किसानों को नहीं बल्कि देश के पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि बिल को लेकर अभी तक अपना पक्ष स्पष्ट तौर पर रखा ही नहीं है और ऐसे परिस्थिति में कृषि बिल का विरोध होना लाजमी है. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल को वापस लेने की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इया मामले में कुछ फैसला नहीं लेती है तो यह आंदोलन देश भर में फैल सकता है.
बता दें कि कृषि बिल को लेकर किसानों में, खास करके पंजाब और हरियाणा के किसानों में आक्रोश फैला हुआ है और दिल्ली में इनके द्वारा जबरदस्त आंदोलन किये जा रहे हैं. किसानों की मांग है कि या तो इस बिल को वापस लिया जाए या इसमें संशोधन किया जाए. इससे पहले आरजेडी ने भी किसानों का समर्थन किया था और किसानों के पक्ष में पटना के गांधी मैदान पर प्रदर्शन किया था.
Comments are closed.