भारत में एम्पेरा इलेक्ट्रिक ने लांच किया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स,जाने कीमत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भारत में एम्पेरा इलेक्ट्रिक ने लांच किया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स,जाने कीमत. कोयंबटूर-बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी एम्पेरा व्हीकल्स ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने भारतीय बाजार में एम्पेरा V84 और रियो लाई-आयन को उतारा है. एम्पेरा V48 की कीमत 38,000 रुपये और रियो लाई-आयन की कीमत 46,000 रुपये रखी है. दोनों ही स्कूटर्स में लिथियम-आयन बैटरी पैक चार्जर दिया गया है। इन स्कूटर्स की टॉप स्पीड 25kmph है.

एक साल पहले से ही एम्पेरा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स और दूसरी टेक्नोलॉजी को डेवेलप करने पर फोकस कर रही है. दोनों स्कूटर्स में फीचर्स के तौर पर 250W ब्रूशेलेस DC मोटर और 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. रियो लाई-आयन का वजन 120 किलोग्राम है।वहीं, एम्पेरा 48V का वजन 100 किलोग्राम है. दोनों ही स्कूटर्स एक बार फुल चार्ज करने पर 65-70 किलोमीटर तक चलाए जा सकते हैं. एम्पेरा के मुताबिक दोनों ही स्कूटर्स फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में शाओमी ने लांच किया ‘Redmi y2’,लाजवाब हैं फीचर्स

 

Share This Article