पेट्रोल डीजल और बढ़ती महंगाई के खिलाफ हम का प्रदर्शन और राज भवन मार्च

City Post Live

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में मार्च में तब्दील होकर रामगुलाम चौक से राजभवन के लिए निकला. हाथ में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर और कंधे पर गैस सिलेंडर लिए कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

सिटी पोस्ट लाईव : पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस आरजेडी के प्रदर्शन के बाद आज हम पार्टी के कार्यकर्त्ता नेता सड़क पर उतर गए. गुरुवार को हिन्दूस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने पटना में सुबह विरोध प्रदर्शन शुरू किया. यह विरोध प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में मार्च में तब्दील होकर रामगुलाम चौक से  राजभवन के लिए निकला. हाथ में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर और कंधे पर गैस सिलेंडर लिए कार्यकर्त्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.जीतन राम मांझी ने सिटी पोस्ट लाईव से कहा कि केंद्र की सरकार ने किसानों और गरीबों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. किसानों से कर्जमाफी और उपज का उचित दाम दिलाने की बात की गई थी, लेकिन उन्हें कुछ न मिला. केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनों किसानों के प्रति असंवेदनशील हो गई है. लगातार डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी से किसान बेहाल हैं.खेती चौपट हो रही है. नरेंद्र मोदी की सरकार में पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ जाने से गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने के खेती की लागत बढ़ गई है, लेकिन किसानों को उनके फसल का उचित कीमत नहीं मिल रहा है.मांझी ने कहा कि उनका यह विरोध मार्च राजभवन तक पहुंचेगा .राज्यपाल से मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा.

बिहार बोर्ड के सामने छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज, रिजल्ट में धांधली का आरोप

Share This Article