मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में चाणक्य से जुड़े सभी स्थलों का विकास किया जाएगा. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित नाटक चाणक्य के मंचन के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों को कलाकारों और विशेषज्ञों से बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया.
सिटी पोस्ट लाईव :चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है महापुरुषों की जाति को भुनाने की राजनीतिक कोशिशें तेज हो गई हैं.अब प्रकांड विद्वान ,अर्थशास्त्री नीति शास्त्र के पुरोधा चाणक्य के बहाने ब्राहमणों को खुश करने की रजनीति शुरू हो गई है. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नाटक “चाणक्य “ का मंचन हुआ. इस नाटक के मंचन का बाकायदा उद्घाटन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे.उदघाटन के बाद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ नाटक देखा और कर दिया बड़ा एलान.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में चाणक्य से जुड़े सभी स्थलों का विकास किया जाएगा. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित नाटक चाणक्य के मंचन के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के अधिकारियों को कलाकारों और विशेषज्ञों से बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र ऐतिहासिक धरती है. यहां पुरातात्विक महत्व के कई स्थल हैं. सरकार उसके विकास का प्रयास कर रही है.नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस नाटक को दूसरी बार देखने का मौका मिला है.उन्होंने इस इस नाटक की पूरी टीम को शानदार प्रस्तुति के लिए आभार व्यक्त करते हुए नाटक के सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
Comments are closed.