City Post Live
NEWS 24x7

राजधानी में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, पोल्ट्री फॉर्म के निचे चल रही थी फैक्ट्री

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में पोल्ट्री फॉर्म के निचे चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. यह मामला पटनासिटी के दीदारगंज थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. जहां पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी और इस छापेमारी के दौरान 10 हथियार के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. वह मिनी गन फैक्ट्री दीदारगंज के ही निवासी मुन्ना सिंह की जमीन पर पोल्ट्री फॉर्म के नाम पर मुकेश पटेल द्वारा जमीन से 10 फीट निचे तहखाने में चलाया जा रहा था.

इस छापेमारी में पुलिस द्वारा 10 देसी पिस्टल, 14 अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल के साथ हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किये गए हैं. इसके अलावे 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. और भी लोग इस फैक्ट्री से जुड़े हैं जो मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस की अभी भी इस मामले में जांच जारी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.