सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाले में सजायाफ्ता काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से लालू प्रसाद लालू प्रसाद को रिम्स के वार्ड से निदेशक बंगला और बंगला से वापस पेइंग वार्ड शिफ्ट करने को लेकर विस्तार रूप से रिपोर्ट मांगा है.
जानकारी के मुताबिक, झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को वापस पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने का निर्णय किसका था, उनके सेवादार के नियुक्ति की प्रक्रिया और उसके प्रावधान कौन-कौन से हैं इस बारे विस्तृत रूप से जानकारी देने को कहा है. इसके साथ ही लालू यादव से किन-किन लोगों ने पिछले महीने में मुलाकात की इसकी भी रिपोर्ट जारी करने को कहा गया. इसके साथ ही शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार का कहना है कि कैदियों से मिलने वालों के लिए एसओपी बनायी गयी है. इस पर भी कोर्ट ने एसओपी की विस्तृत जानकारी 18 दिसंबर को जारी करने का निर्देश दिया.
बता दें कि लालू यादव की अगली सुनवाई 11 दिसंबर तक के लिए टाल दी गयी है. लालू यादव के तरफ से दावा किया गया था कि इस मामले में लालू यादव ने अपनी आधी सजा काट ली है, जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि जेल से उन्हें बेल मिल जाएगी. अब इसकी सुनवाई 11 दिसंबर को होगी.
Comments are closed.