सिटी पोस्ट लाइव: प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा बिहार के पूर्णिया और दरभंगा जिले में ईडी की रेड पड़ी. इसके साथ ही पूर्णिया में भी ईडी की टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यालय में छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम ने जनरल सेक्रेटरी के घर को भी अपने घेरे में ले लिया है.
दरभंगा में सिंहवाड़ा थाने के शंकरपुर गांव पहुंचकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बिहार के जनरल सेक्रेटरी मो. आकिब के घर पर ईडी अभी छापेमारी कर रही है. खबर की माने तो पीएफआई की देश भर में सक्रियता इस बार जांच के दायरे में है। इस छापेमारी के दौरान अनैतिक तरीके से जुटाए गए फंड की रकम भी जब्त की जा सकती है.
खबर के मुताबिक, ईडी के सूत्रों के बताया कि विदेशों से सहयोग करने वाले भी नहीं बच पाएंगे. फंडिंग के श्रोत का भी पता लगाया जायेगा और ईडी की टीमें ‘कार्ड डॉट को’ नामक उस वेबसाइट की भी जांच कर रहे हैं, जिसके जरिए धन जुटाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही ईडी यह भी पता कर रही है कि इस वेबसाइट के माध्यम से अब तक कितना फंड जुटाया गया है? और इस फंड का इस्तेमाल कहां-कहां और किन-किन के खाते में भेजा गया है? इस तरह ईडी की टीम अभी भी छापेमारी कर जानकारी प्राप्त करने में जुटी है.
Comments are closed.