City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश की मौजूदगी में सुशील मोदी ने भरा पर्चा, एनडीए ने किया जीत का दावा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया हैं. इस नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव और कई बड़े नेता मौजूद रहे. इनके अलावे बड़ी संख्या में सुशील मोदी के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता भी आयुक्त कार्यालय में मौजूद थे.

इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था कि मोदी देश की सेवा करेंगे, इसका मुझे विश्वास है. सुशील मोदी ही एक ऐसे नेता हैं जिन्हें चार सदन में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के साथ काम करके मुझे व्यक्तिगत तौर पर काफी फायदा हुआ है. अब वह दिल्ली जा रहे हैं बीजेपी पार्टी का फैसला है इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. उम्मीद है कि आगे भी सुशील कुमार मोदी अच्छा करेंगे.

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से बिहार में खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है. सुशील मोदी को बिहार से राज्यसभा के लिए हो रहे एक सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही यह भी बता दें कि 3 दिसंबर तक राज्यसभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि है. 4 दिसंबर को पत्रों की समीक्षा होगी. 9 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है और 14 दिसंबर को चुनाव और मतगणना होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.