गोपालगंज में डॉक्टर के घर डकैती ,50 लाख की लूट ,जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

रात 12 बजे डकैतों ने घर मे घुसने से पहले गार्ड को बंधक बनाया .औऱ उसके हाथ पैर बांधकर उसे झाड़ियो में फेंक दिया. रात के करीब 12 बजे अपराधी घर में घुसे. डकैतों ने सर्जन डॉक्टर आलोक कुमार सुमन उनके भाई डॉक्टर अमर कुमार सहित घर मे सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.

सिटी पोस्ट लाईव :गोपालगंज में एक डॉक्टर के घर डकैतों ने बुधवार की रात हमला बोल दिया.गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के घर डकैतों ने रात 1 बजे हमला किया.एक दर्जन हथियारबंद डकैतों का विरोध करने की हिम्मत डॉक्टर नहीं कर पाए.डॉक्टर ने बताया कि रात 12 बजे डकैतों ने घर मे घुसने से पहले गार्ड को बंधक बनाया .औऱ उसके हाथ पैर बांधकर उसे झाड़ियो में फेंक दिया. रात के करीब 12 बजे अपराधी घर में घुसे. डकैतों ने सर्जन डॉक्टर आलोक कुमार सुमन उनके भाई डॉक्टर अमर कुमार सहित घर मे सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.उनके साथ मारपीट की और फिर एक कमरे में बंद कर दिया.

रात भर बड़े आराम से सबको बंधक बनाकर लुटेरे रात भर घर में लूटपाट करते रहे. सदर अस्पताल में चिकित्सक और पीड़ित डॉक्टर अमर कुमार के मुताबिक डकैतों ने उनके बड़े भाई डॉ अलोक कुमार सुमन का लाइसेंसी हथियार, करीब 6 लाख रुपये कैश, करीब 25 लाख रूपये के गहने, लाखों रुपये के कीमती सामान सब कुछ लूट लिए.डकैतों ने घर मे कोई भी कीमती सामान नही छोड़ा है.

इस घटना की जानकारी गुरुवार को सुबह उस वक़्त लगी जब किसी तरह चिकित्सक दम्पति ने अपने मुंह पर लगे पट्टी को हटाकर शोर मचाया. नगर थाना पुलिस उनके घर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया. घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को पुलिस  खंगाला रही है.अभीतक पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा है.इस डकैती की घटना से पूरा ईलाका भयभीत है.

Share This Article