City Post Live
NEWS 24x7

कोयला उठा रहे युवक को सीआईएसफ ने खदेड़ा, पोखर में डूबने से हुई मौत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: जिले में कार्यरत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की राजमहल परियोजना के ओसीपी स्थित कार्यालय के सामने पोखर में सीआईएसएफ द्वारा खदेड़ने पर कोयला चोरी करने आये युवक की पोखर में डूबने से मौत होने की आशंका में स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे खनन क्षेत्र को पूरी तरह घेर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार लाल मठिया थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के पोखर में उक्त घटना गत रात में घटित हुई जब अवैध रूप से कोयला उठा रहे युवकों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने खदेड़ा। बताया जा रहा है कि मार के डर से उक्त युवक पोखर में ही कूद गया। युवक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह डहुआ गांव का निवासी था। युवक का नाम सेराजुद्दीन अंसारी बताया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से वह महागामा थाना क्षेत्र के बलिया गांव में रहता था और कोयला चुनकर अपना जीविका चलाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयला चुनने के क्रम में सीआईएसफ के खदेड़ने पर सभी लोग इधर-उधर भागे इसी क्रम में सेराजुद्दीन केंदुआ तालाब की ओर दौड़ गया और तालाब में घुस गया और साथियों को बचाओ बचाओ कहते कहते उनका आवाज बंद हो गया। सुबह होने तक भी वह अपने घर पर नहीं पहुंचा, इसी आशंका से ग्रामीण तालाब में उसे खोज रहे हैं और स्वजनों द्वारा राजमहल परियोजना के जीरो पॉइंट एवं ओसीपी मुख्य गेट पर जाम कर दिया गया है। घटनास्थल पर महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे, ललमटिया थाना प्रभारी एवं ग्रामीण पहुंच कर घटना का जायजा ले रहे हैं। सीसीएल प्रबंधन जााम समाप्त करनेे का प्रयास कर रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.