City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में जब्त हुई बड़ी शराब की खेप, तस्करों से पूछताछ जारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बेगूसराय में बड़ी शराब की खेप को जब्त किया गया है. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्कर आसानी से इसकी तस्करी कर पुलिस को चुनौतियां दे रहे हैं. इसी बीच बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक पर लोड 470 विदेशी शराब के कार्टून को जब्त किया है.

इसके साथ ही तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल नंबर की ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप बेगूसराय के मंझौल पहुंच रही है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के निकट छापेमारी की. उस ट्रक को जब्त कर लिया गया.

जांच के दौरान ट्रक में नारियल के बीच छुपा कर रखी गई 470 कार्टुन शराब बरामद किया गया. पुलिस ने बंगाल के रहने वाले लालटू धारा और चंदन सेन को गिरफ्तार किया साथ ही मंझौल के मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. शराब हरियाणा निर्मित है और आशंका जताई जा रही है हरियाणा से ही शराब बिहार पहुंची और फिर बेगूसराय लायी जा रही थी.

बेगूसराय से दुर्गेश कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.