City Post Live
NEWS 24x7

लगातार महाजाम की स्थिति बनी हुई है ,बेहाल हैं लोग और बेपरवाह है प्रशासन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पांच दिनों से लगातार मोकामा और बेगूसराय में जाम लग रहा है . पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से लाचार और मूकदर्शक दिख रहा है.दोनों जिलों की पुलिस की सुस्ती के कारण इस रूट से आने वाले लोग अपने कान पकड़ रहे हैं.अब नहीं आना इस रोड से.लेकिन कोई विकल्प नहीं है.

सिटी पोस्ट लाईव : बेगूसराय के जीरोमाइल से लेकर मोकामा के मोर कन्हाईपुर गांव तक पिछले पांच दिनों से लग रहे महाजाम से लोग बेहाल हैं.हर रोज लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं.यहाँ 10 किलोमीटर का सफर तय करने में 10 से 12 घंटे का समय लग रहा है. पांच दिनों से लगातार मोकामा और बेगूसराय में जाम लग रहा है . पटना और बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से लाचार और मूकदर्शक दिख रहा है.दोनों जिलों की पुलिस की सुस्ती के कारण इस रूट से आने वाले लोग अपने कान पकड़ रहे हैं.अब नहीं आना इस रोड से.लेकिन कोई विकल्प नहीं है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग रही है. छोटी गाड़ियों को भी मोकामा से बेगूसराय पहुंचने में चार से छह घंटे लग रहे हैं. जाम में फंसे यात्री खाना पानी को तरस रहे हैं.पुलिस के पास न तो जाम छुडाने के लिए समय है और ना ही जाम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए .साफ़ दीखता है कि इस महाजाम को पुलिस और जिला प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा.राजेंद्र पुल के पटना  हाथीदह और मोकामा के ईलाके में जहाँ हर रोज महाजाम लग रहा है , यहाँ पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती अभीतक नहीं हुई है.

दरअसल महात्मा गांधी सेतु पर ट्रकों का परिचालन रोके जाने के बाद मोकामा के राजेंद्र पुल पर दबाव काफी बढ़ गया है. गाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.सिटी पोस्ट के रिपोर्टर के अनुसार  हर घंटे औसतन पांच सौ से हजार ट्रक मोकामा राजेंद्र पुल पर पहुँच रहे हैं .इन्हें सुचारुरूप से आगे बढाने के लिए कोई पुलिस वाला तैनात नहीं हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.