कल ही रिजल्ट निकला है और उसके साथ ही सिटी पोस्ट लाईव को छात्रों ने फोन कर कम नंबर मिलाने की शिकायत शुरू कर दी है.सिटी पोस्ट लाईव सभी छात्रों को अपनी कॉपी की स्क्रूटनी के लिए तुरत बिहार बोर्ड से संपर्क करने की सलाह देता है.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार बोर्ड के रिजल्ट से असंतुष्ट ,जिन्हें कम अंक मिले हैं वो 13 जून से 20 जून के अन्दर अपनी कॉपी की स्क्रूटनी करवा सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार जो छात्र फेल हुए हैं, या जीने कम अंक मिले हैं ,वो छात्र 13 जून से 20 तक के बीच स्क्रूटनी करा सकते हैं.
गौरतलब है कि कल ही रिजल्ट निकला है और उसके साथ ही सिटी पोस्ट लाईव को छात्रों ने फोन कर कम नंबर मिलाने की शिकायत शुरू कर दी है.सिटी पोस्ट लाईव सभी छात्रों को अपनी कॉपी की स्क्रूटनी के लिए तुरत बिहार बोर्ड से संपर्क करने की सलाह देता है.बिहार बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि इसी के आधार पर छात्रों के भविष्य की दिशा तय होती है.
बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा ली गई और पहली बार 50 फीसदी ऑबजेक्टिव सवाल पूछे गए थे। इस बार प्रैक्टिकल में होम सेंटर खत्म कर दिया गया था.इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को अधिकतम 10 फीसदी ग्रेस अंक दिया है. यह फैसला बोर्ड ने पहली बार किया है. ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है.
Comments are closed.