2017 में इंटर की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 52 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे जिसमें 50 छात्र-छात्राएं डिस्ट्रिंक्शन माक्र्स से पास हुए थे.
सिटी पोस्ट लाईव; जैसी की उम्मीद की जा रही थी बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस विद्यालय से कला तथा विज्ञान संकाय में सात छात्र बेहतर नतीजे की बदौलत सूबे में टॉप टेन स्थान प्राप्त करने में सफल सफल रहे हैं. कला संकाय में सिमुलतल्ला की कुसुम 424 अंक हासिल कर बिहार टॉपर बनी हैं.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की चर्चा परीक्षाफल घोषित होने से पूर्व ही शुरू हो गई थी.जैसे ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट घोषित किया , जमुई जिले के लोगों के चहरे पर मुस्कान छ गई .सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पढने वाले छात्रों के अभिभावकों के सीने चौड़े हो गए .उन्हें लगा अपने बच्चों को इस स्कूल में डालकर उन्होंने सबसे समझदारी वाला काम किया है.
इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने टॉपर्स होने की परम्परा को कायम रखते हुए टॉप-टेन में जगह बनाई है. इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 48 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिनमें 19 छात्र तथा 29 छात्राएं शामिल थे.36 छात्र साइंस संकाय, 04 आर्ट्स तथा कॉमर्स में 9 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे. 2017 में इंटर की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 52 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे जिसमें 50 छात्र-छात्राएं डिस्ट्रिंक्शन माक्र्स से पास हुए थे.
Comments are closed.