City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के विधार्थियों के लिए बड़ी खबर -अब बोर्ड एग्जाम के लिए अनिवार्य नहीं है अटेंडेंस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार के विधार्थियों के लिए बड़ी खबर -अब बोर्ड एग्जाम के लिए अनिवार्य नहीं है अटेंडेंस.ये सिटी पोस्ट लाईव नहीं बल्कि बिहार के शिक्षा मंत्री और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अधिकारी कह रहे हैं .छात्र सावधान ! आप  टॉपर नहीं है तो इस खबर के चक्कर में आप फंस सकते हैं.

सिटी पोस्ट लाईव  : अपनी तमाम कोशिशों के वावजूद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  टॉपर को लेकर उठानेवाले विवादों से पार नहीं पा रहा है.रूबी और गणेश के बाद अब तीसरे टॉपर के अटेंडेंस को लेकर सवाल उठ रहा है . बिहार बोर्ड के आज बुधवार 6 जून को आये इंटर साइंस की टॉपर कल्पना के अपने कॉलेज में अटेंडेंस का विवाद बढ़ता जा रहा है. रिजल्ट की घोषणा के दौरान ही मौजूद बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से मीडियाकर्मियों ने कल्पना के अटेंडेंस को लेकर सवाल किये थे. बाद में बिहार बोर्ड ने सफाई देने के चक्कर में मामले को और भी उलझा कर रख दिया है.

बिहार बोर्ड की तरफ से  सचिव अनूप कुमार सिंह सफाई देते हुए कहा है कि समिति की नियमावली में विद्यालयों में छात्र की न्यूनतम उपस्थिति जैसी कोई शर्त का प्रावधान नहीं है.लेकिन सच ये है कि एक अखबार ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के हवाला देते हुए एक खबर छाप चूका है कि परीक्षा देने के लिए स्कूलों में 75% अटेंडेंस अनिवार्य है. इतना ही नहीं बिहार सरकार स्कूल छोड़कर छात्रों द्वारा कोचिंग चले जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूल टाइम में कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश भी जारी कर चुकी है.

जिस शिवहर के तरियानी के युगल किशोर जयमंगल कॉलेज की छात्रा कल्पना है ,वहां की पढ़ाई लिखाई राम भरोसे ही है.यह कॉलेज कॉलेज सिर्फ फॉर्म भरकर एग्जाम दिलवाने के लिए कुख्यात है.वैसे राज्य में ऐसे हजारों स्कूल कॉलेज चल रहे हैं जहाँ कोई पढ़ाई नहीं होती और परीक्षा में केवल फॉर्म भरवाकर हर परीक्षा में लाखों करोड़ों की कमाई की जाती है.जिस तरह से मंत्री और बोर्ड के अधिकारी अटेंडेंस की शर्त को जरुरी नहीं बता रहे हैं क्या ये घोषणा कर सकते हैं कि बोर्ड के एग्जाम में शामिल होने के लिए स्कूल कॉलेज का अटेंडेंस जरुरी नहीं है ?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.