BJP MLA ललन पासवान ने विधानसभा में खड़ा होकर मांगी सुरक्षा, बोले- मुझे विपक्ष से लग रहा डर …

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव वायरल ऑडियो कांड में अचानक सुर्खियों में आए बीजेपी विधायक ललन पासवान ने आज सदन में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सामने सुरक्षा की मांग की।

बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मैनें  आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ ऑडियो वायरल किया है उसके बाद से लगातार उन्हें डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को किसी तरह का नुकसान आरजेडी की तरफ से पहुंचाया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संबोधन के बाद बीजेपी विधायक ललन पासवान ने बीच सदन में खड़े होकर ये कह कर सदन में सनसनी फैला दी कि लालू यादव की परिवार की ओर से उन्हें खतरा है। उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की। ललन पासवान की मांग के बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने मामले को गंभीर बताते हुए ललन पासवान को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात कही।

बता दें कि पटना की निगरानी थाने में बीजेपी विधायक ललन पासवान की तरफ से लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। निगरानी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, टेलीफोन से मंत्री पद का प्रलोभन देने जैसे गंभीर आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है।

बीजेपी विधायक ललन पासवान का आरोप है कि उन्हें जेल में बंद लालू प्रसाद यादव का फोन आया था जिसमें कहा गया था कि स्पीकर के चुनाव में वह महागठबंधन का साथ दें। इसके बदले में उन्हें आरजेडी की तरफ से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

Share This Article