सिटी पोस्ट लाइव : आज 17वें बिहार विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था. इस आखिरी दिन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बारे में निजी टिप्पणी कर जमकर हमला बोला. हमले ऐसे कि उन्होंने सदन की गरिमा के साथ-साथ सीएम नीतीश पर अभद्र टिप्पणी करने से भी नहीं चुके. अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू को 9 बच्चों की बात करते थे. कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, इसलिए बेटा पाने के लिए 9 बच्चे पैदा कर दिए. क्या नीतीश जी को लडक़ी पैदा होने का डर था?” इसलिए एक ही बच्चा रखे.
इस टिप्पणी के बाद सदन के भीतर और बाहर हंगामा शुरू हो गया. वहीं इस पर रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने भी विरोध और निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मा. तेजस्वी यादव ने आज सदन में मा. मुख्यमन्त्री श्री @NitishKumar जी के प्रति जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग किया, वह घोर निंदनीय है ! छि: छि: ! क्या इसी राड़ी-बेटखउकी के लिए सदन है ?
बता एन इस पर सदन में हंगामे के साथ-साथ पक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक भी हुई. तेजस्वी की टिप्पणी पर जेडीयू और बीजेपी के सदस्यों ने आपत्ति भी जताई. तेजस्वी के इस तरह के बयान पर सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव से संयमित भाषा का इस्तेमाल करने और निजी बातों की बजाए विकास की बातों पर चर्चा करने का आग्रह किया लेकिन तेजस्वी नहीं माने और लगातार निजी हमला करते रहे.
Comments are closed.