City Post Live
NEWS 24x7

लालू प्रसाद के ऑडियो वायरल में गृह सचिव ने जेल आईजी को किया तलब

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा जेल से मोबाइल फोन के माध्यम से बिहार विधानसभा के एक सदस्य से बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है। गुरुवार को रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने जेल आईजी वीरेंद्र भूषण को तलब किया और इस पूरे प्रकरण में जवाब मांगा। जेल आईजी की ओर से गृह सचिव को यह जानकारी दी गयी कि इस मामले में जांच का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को जांच का निर्देश दिया है।  उन्होंने एक ओर जहां पूरे मामले की छानबीन कर रिपोर्ट देने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा है कि सुरक्षा के मामले में इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है।  जेल आईजी ने सुरक्षा में तैनात जवानों को भी सचेत करने को कहा है, ताकि लालू प्रसाद से बिना इजाजत कोई न मिल सके।

इस बीच लालू प्रसाद यादव को आज दोपहर बाद रिम्स निदेशक के खाली पड़े बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच जब रिम्स के पेइंग वार्ड के बगल में स्थित कोविड-19 वार्ड बनाया गया था, तब लालू प्रसाद के समर्थकों की ओर से मांग की गयी गयी थी कि चूंकि वे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित है इसलिए उन्हें तत्काल दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए, जिसके बाद लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड से शिफ्ट कर केली बंगला में रखा गया था और पिछले छह महीने से अधिक समय से उनका वहीं पर इलाज चल रहा था। हालांकि लालू प्रसाद का पिछले दो साल से अधिक समय से रिम्स में ही इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा स्पीकर के चुनाव से ठीक पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से विधायकों को अपने साथ आने के लिए कह रहे थे. ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के पीरपैंती सीट से विधायक ललन पासवान को लालू यादव कॉल कर रहे हैं और स्पीकर के लिए होने वाली वोटिंग से अनुपस्थित होने को कह रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.