सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के 17वें सत्र में स्पीकर पद के लिए प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी द्वारा विजय सिन्हा को चुन लिया गया है. विजय सिन्हा ने महागठबंधन को मात देते हुए स्पीकर पद के लिए जीत हासिल की है.
विजय सिन्हा की जीत पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे अन्य सभा दल के नेता ने बधाई दी. लेकिन इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने का कहना था कि अध्यक्ष महोदय आपने देखा कि सत्ता पक्ष में बैठे लोगों ने कैसे लोकतंत्र की हत्या की है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप निष्पक्ष तरीके से सदन चलाएंगे.
इस दौरान सदन में मौजूद वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, अपने घरों से सीखना चाहिए ऐसे लोगों को. जो लोकतंत्र सम्मान करेगा, वो जेल से फोन करने का काम नहीं करेगा. मुकेश सहनी के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरु हो गया. इस तरह राजनितिक पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी वार बरकरार है.
Comments are closed.