City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभा के स्पीकर पद का चुनाव हुआ संपन्न, विजय सिन्हा ने मारी बाजी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा के 17वें सत्र का तीसरा दिन है और विधानसभा के स्पीकर को लेकर चल रहा चुनाव अब संपन्न हो गया है. विधानसभा के स्पीकर पद के लिए एनडीए के नेता विजय सिन्हा ने बाजी मार ली है.

इस पर प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से कहा कि क्या सर्वसम्मति से स्पीकर चुनाव का जो प्रस्ताव आया है. इसपर सभी लोग सहमत है. इसका नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विरोध किया. इसके बाद राजद के विधायक आसन के सामने आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. विपक्ष की पार्टी के विरोध करने के बाद प्रोटेम स्पीकर ने चुनाव करवाया और जीत एनडीए के खाते में गया.

तेजस्वी यादव ने विधानसभा में नीतीश कुमार की उपस्थिति को विधानसभा के कानून को तोड़ने को लेकर हंगामा किया. जिस पर प्रोटेम स्पीकर का कहना था कि नीतीश कुमार सदन के सदस्य ही इसलिए उपस्थित हो सकते हैं, केवल मतदान का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. बता दें कि सदन में लालू प्रसाद के वायरल ऑडियो की वजह से भी हंगामे किये गए और इस बीच ही स्पीकर पद के लिए विजय सिन्हा को विजयी घोषित कर राजद को जीतन राम मांझी ने आइना दिखा दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.