सिटी पोस्ट लाइव: मंगलवार की सुबह बिहार के विभिन्न जिलों के जेलों में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है लेकिन जेलों से मोबाइल, चार्जर, चाकू, खैनी और तंबाकू भी बरामद की गयी.
इस छापेमारी के बाद जेलों में रह रहे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. यह छापेमारी कारा महानिदेशक के निर्देश पर पूरे राज्य के जिलों में की गयी. खबर की माने तो कारा महानिदेशक के निर्देश पर छापेमारी दल में डीएम नवीन कुमार, एसपी मीनु कुमारी, एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
बिहार के मुंगेर, सिवान, मोतिहारी, गया, अररिया, सहरसा, बांका, जमुई, खगड़िया, हाजीपुर आदि जिलों में छापेमारी की गयी. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पटना के बेऊर जेल का एक विडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ कैदी म्यूजिक सिस्टम से गाना बजा कर नाच रहे थे और गांजा पीते नज़र आये थे. हालांकि उस सुपरिटेंडेंट सत्येन्द्र कुमार ने उस विडियो को बहुत ही पुराना बताया था. इस मामले के बाद जिले के जेलों में छापेमारी की गयी.
Comments are closed.